Bajaj Finserv Gold Loan Kaise Le, बजाज फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे लें पूरी जानकारी :- Gold के बदले लोन लेना चाहते हैं मतलब कि दोस्तों अगर आपके पास गोल्ड है और गोल्ड को गिरवी रखकर Bajaj Finserv से लोन लेना चाहते हैं तो आज के इस post के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि आप Bajaj Finserv से गोल्ड लोन कैसे ले सकते हैं
Gold loan सिक्योर लोन है विशेषज्ञों का कहना है कि वित्तीय स्थिति में हमें अगर हमारे पास सोने के आभूषण है तो हमें पर्सनल लोन के बदले गोल्ड लोन लेना चाहिए क्योंकि गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट कम होता है जबकि पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट अधिक होता है
Gold लोन क्या है :- Bajaj Finserv Gold Loan Kaise Le
Bajaj finance Gold Loan यादि आपके पास सोने के आभूषण है तो आप उसे Bajaj Finserv company में गिरवी रख कर उसके बदले लोन के रूप में पैसे लेते हैं तो उसे गोल्ड लोन कहते हैं मतलब कि गोल्ड लोन को गिरवी रख कर लिए गए लोन को गोल्ड लोन कहते हैं व्यक्ति अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए गोल्ड लोन लेता है
गोल्ड लोन देने वाली शाखाओं द्वारा गोल्ड को लॉकर में रखा जाता है और जब हम गोल्ड लोन को जमा करवा देते हैं तो हमें हमारा सोना वापस दे दिया जाता है क्योंकि ऐसे क्यों होता है गोल्ड लोन हमें बहुत ही जल्द मिल जाता है और उसकी ब्याज दर भी बहुत कम होती है अगर हम किसी भी प्रकार का लोन लेना चाहते हैं तो हमें गोल्ड लोन लेना चाहिए
Bajaj Finserv गोल्ड लोन ब्याज दर
दोस्तों अगर आप Bajaj Finserv से Gold लोन ले रहे हैं तो आपको यह जानना जरुरी होता है कि किस company की गोल्ड लोन ब्याज दर क्या है तो अगर हम बात करें Bajaj Finserv गोल्ड लोन ब्याज दर 9.50% वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से शुरू होती है
Bajaj Finserv Gold Loan CIBIL Score क्या होना चाहिए ?
Bajaj Finserv Gold लोन सिबिल स्कोर के बारे में तो हमें Bajaj Finserv गोल्ड लोन लेने के लिए कोई सिविल चकोर की आवश्यकता नहीं होती है मतलब कि चाय हमारा कितना भी सिविल स्कोर हो हमें Bajaj Finserv द्वारा गोल्ड लोन दिया जाता है
Bajaj finance Gold loan कितना मिलता है
Bajaj Finserv एक ऐसी company है जिसके द्वारा हमें Gold लोन के रूप में 1 करोड़ तक की राशि लोन के रूप में मिल सकती है तो यह हमारे गोल्ड पर निर्धारित होता है कि हमारे पास कितना गोल्ड है और उस पर हमे कितना लोन मिलता है
कैसे निकाली जाती है Gold लोन की मार्केट वैल्यू
Gold लोन की मार्केट वैल्यू कैसे निकाले मतलब कि कैसे निकाली जाती है Gold लोन की मार्केट वैल्यू
जब हम Gold लोन लेते हैं तब Gold लोन देने वाली शाखा हमारे Gold की शुद्धता की जांच करती है वह सा का Gold का वजन उसकी क्वालिटी और मार्केट वैल्यू के मुताबिक वे इसका आकलन करती है जब आपने Gold लोन के लिए आवेदन किया है उस तारीख को गहनों की मार्केट वैल्यू के आधार पर लोन की राशि तय की जाती है मतलब की जिस Gold को हम लोन के रूप में रखते हैं उनकी मार्केट वैल्यू चेक की जाती है
अगर आप सोने के गहने गिरवी रखते हैं तो इसमें केवल सोने के हिस्से का ही आकलन किया जाता है। इसके पत्थर और दूसरे रत्नों को इस आकलन में शामिल नहीं किया जाता है। अगर आप 24 कैरेट Gold सिक्कों को गिरवी रखकर लोन लेते हैं तो ये सिक्के Bank द्वारा जारी होने चाहिए। अगर आपने किसी सुनार के यहां से ये सिक्के खरीदे हैं तो ये मान्य नहीं होंगे।
Bajaj Finserv Gold लोन लेने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए
- आवेदन कर्ता की उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए
- आवेदन कर्ता का बैंक में खाता होना चाहिए
- आवेदन कर्ता के पास पर्याप्त मात्रा में सोना होना चाहिए
- सोना 18 कैरेट से ऊपर होना चाहिए
Bajaj Finserv से गोल्ड लोन लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज होने चाहिए
अब हम बात करेंगे कि Bajaj Finserv Gold लोन लेने के लिए हमारे पास कौन कौन से दस्तावेज होने चाहिए
- आपके पास कम से कम दो आईडी प्रूफ होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, लाइसेंस आदि
- पासपोर्ट साइज दो फोटो
- गहना मूल्यांकक द्वारा प्रमाणपत्र (Bank व्यवस्था करेगा)
- जहां आप रहते हैं वहां स्थाई ग्रुप होना चाहिए
Bajaj Finserv गोल्ड लोन other फीस और चार्ज
Bajaj Finserv Gold लोन के रूप में कोई other फीस और चार्ज नहीं लिया जाता बैंक द्वारा पहले आपको फीस और चार्ज के बारे में अवगत करवा दिया जाता है मतलब कि आप से कोई हिडन चार्ज नहीं लिया जाता आपको पहले अवगत करवा दिया जाता है
Bajaj Finserv Gold Loan Penalty Interest कितना लिया जाता है ?
बजाज फिनसर्व के द्वारा गिरवी रखे सोने के लोन पर पेनल्टी इंटरेस्ट शुल्क बची हुई लोन राशि का 3 % वार्षिक की दर से लिया जाता है जिसमे जीएसटी शुल्क अतिरिक्त होगा
Bajaj finance Gold Loan लाभ और विशेषताएं
दोस्तों अब हम बात करेंगे कि Bajaj Finserv गोल्ड लोन लाभ और विशेषताओं के बारे में
- गोल्ड लोन के रूप में हमें लोन राशि अधिक मिलती है
- लोन लेने के लिए हमें अधिक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती है
- लोन हमे अधिक समय के लिए मिलता है
- अगर आप Bajaj Finserv से गौर लोन लेते हैं तो आप से आय के बारे में नहीं पूछा जाता है
- गोल्ड लोन की समय अवधि आप खुद सुन सकते हैं
इन्हें भी पढ़ें
- Top Up loan : Top Up loan Kaise Le ? होम Top up लोन ब्याज दरें
- Credit Card Loan : Credit Card Se Loan Kaise Le ?
- Bajaj Finance Two Wheeler (Bike) Loan : बजाज फाइनेंस बाइक लोन कैसे ले ?
- Bajaj Finserv EMI Card कार्ड क्या है – बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाए
- SBI gold loan kaise le – SBI gold loan लेना चाहते हैं तो चेक करें ब्याज दर
- ICICI bank Gold loan kaise le – ICICI bank Gold loan प्रक्रिया
- Bajaj finance car loan : Bajaj finance Car Loan Kaise Le , ब्याज दर & apply
Bajaj finance Gold Loan के लिए अप्लाई कैसे करे
दोस्तों हम बात करेंगे कि Bajaj Finserv गोल्ड लोन के लिए हम अप्लाई कैसे कर सकते हैं तो दोस्तों आप Bajaj Finserv गोल्ड लोन के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं तो हम आपको दोनों तरीकों के बारे में बताएंगे
बजाज गोल्ड लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
- सबसे पहले आपको Bajaj Finserv की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है
- वेबसाइट पर जाने के बाद में लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- लोन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपको लोन के टाइप दिखाई देंगे जिसमें से गोल्ड लोन पर क्लिक करना है
- गोल्ड लोन पर क्लिक करने के बाद में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और मोबाइल नंबर पर आएगी ओटीपी को डालें
- आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद में आपसे कुछ डॉक्यूमेंट मांगेंगे योग्यता के रूप में उन्हें डालें
- डॉक्यूमेंट डालने के बाद आप नीचे सम्मिट पर क्लिक करें
- फिर कुछ समय बाद आपके पास Bajaj Finserv के अधिकारियों का फोन आएगा और आपसे कुछ जानकारी पूछेंगे और जानकारी पूछने के बाद में आपका लोन अप्रूवल हो जाएगा
बजाज finance Gold Loan के लिए offline apply कैसे करे
दोस्तों ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको अपने नजदीकी Bajaj Finserv के ऑफिस में जाना है और ऑफिस में जाने के बाद में गोल्ड लोन के बारे में पूरी जानकारी लेनी है पूरी जानकारी लेने के बाद में अगर आप गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो वहां आपको एक गोल्ड लोन फॉर्म भरना पड़ेगा और उसके साथ अपने डॉक्यूमेंट लगाएं और वहां जमा करवाएं
फॉर्म जमा करवाने के बाद में आपके सोने की सुधा की जांच की जाएगी और उसके बाद में आपका सोना वहां गिरवी रख लिया जाएगा और उसके रूप में आपको लोन राशि दे दी जाएगी
Bajaj Finserv गोल्ड लोन का भुगतान कैसे करें
अगर आपने Bajaj Finserv से गोल्ड लोन लिया है तो आप उसका भुगतान किस्त के रूप में कर सकते हैं मतलब की आसान मासिक किस्त के रूप में आप अपने लोन का भुगतान कर सकते हैं
Bajaj Finserv गोल्ड लोन लिया है अगर हम लोन का भुगतान नहीं करते तो क्या होगा
दोस्तों आपके मन में यह सवाल तो आया होगा कि अगर हम Bajaj Finserv गोल्ड लोन लेते हैं तो उसका भुगतान नहीं करते हैं तो क्या होता है अगर हम गोल्ड लोन का भुगतान नहीं करते हैं तो हमारे द्वारा गिरवी रखा हुआ सोना वह फाइनेंस company या बैंक रख लेती है जिसमें अपने गिरवी रखा था मतलब कि हमें हमारे सामने से हाथ धो बैठना पड़ता है अगर हम लोन जमा नहीं करवाते हैं तो।
Bajaj Finserv Gold Loan Customer Care Number क्या है ?
बजाज फिनसर्व गोल्ड लोन ग्राहकों की सुविधा के लिए ग्राहक सेवा नंबर उपलब्ध करवाए गए है – 918698010101
निष्कर्ष
दोस्तों आज की इस post के माध्यम से हमने आपको Bajaj Finserv गोल्ड लोन के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है तो उम्मीद करता हूं कि आपको यह post अच्छी लगी होगी अच्छी लगी है तो Comment Box में बताएं और ज्यादा से ज्यादा Share करें ताकि जरूरतमंद व्यक्ति के पास यह post पहुंच सके |
किसी भी प्रकार के लोन के बारे में हिंदी में जानकारी लेने के लिए Comment Box में बताएं ताकि हम आप तक जानकारी आसानी से पहुंचा सके |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )
Q.1 गोल्ड लोन लेने के लिए हमारे पास कम से कम कितना सोना होना चाहिए?
Ans. गोल्ड लोन लेने के लिए आपके पास कम से कम 10 ग्राम सोना होना चाहिए
Q.2 अगर हम गोल्ड लोन लेते हैं तो हमारा सोना कितने कैरेट का होना चाहिए?
Ans. अगर आप गोल्ड लोन लेते हैं तो आपका सोना 18 से 24 कैरेट होना चाहिए
Q.3 क्या गोल्ड लोन सिक्योर लोन है?
A-हां, गोल्ड लोन एक सिक्योर लोन है
Q.4 Bajaj Finserv गोल्ड लोन क्या है?
Ans. Bajaj Finserv company द्वारा सोने के बदले लोन देना Bajaj Finserv गोल्ड लोन कहते हैं
Q.5 Bajaj Finserv गोल्ड लोन लेने के लिए कम से कम क्या उम्र होनी चाहिए?
A-अगर आप Bajaj Finserv गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए