Bajaj Finserv EMI Card कार्ड क्या है? बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाए :- दोस्तों अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं या मार्केट से शॉपिंग करते हैं तो आपने Bajaj Finserv EMI card के बारे में सुना होगा बजाज फाइनेंस के कार्ड से आप किसी भी प्रकार की वस्तु को मासिक आसान किस्तों पर खरीद सकते हैं क्योंकि दोस्तों आज के समय में अगर कोई व्यक्ति अपने घर का कोई भी बडा सामान खरीदना चाहता है किस्तों पर ही खरीदा है क्योंकि इससे हमारा लेन देन बढ़ता है और हमारा बैंक में सिविल स्कोर और बढ़ता है जोकि बहुत जरूरी होता है
तो आपको आज इस post के माध्यम से हमारे द्वारा आपको बजाज फाइनेंस Bajaj Finserv EMI card के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी की Bajaj Finserv EMI card क्या है और आप इसे कैसे बनवा सकते हैं और बजाज फाइनेंस का कार्ड बनवाने के लिए आपके पास क्या-क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे तो आप इस post को पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी आसानी से समझ में आ जाए
Bajaj Finserv EMI Card – Bajaj Finserv EMI Card क्या होता है
Bajaj finance EMI card एक ऐसा बोले तो है जिसका उपयोग आप किसी भी प्रकार की वस्तु खरीदने के लिए कर सकते हैं इस कार्ड की एक लिमिट होती है जब आप कार्ड बनवाते हैं तब आपको लिमिट रखनी होती है और इस कार्ड का उपयोग आप आसान किस्तों पर वस्तुएं खरीदने के लिए कर सकते हैं आप बजाज EMI card का हर शहर में उपयोग कर सकते हैं
Bajaj Finserv EMI Card को No Cost EMI Card की तरह प्रचार किया जा रहा है। इस Card की खास बात यह है कि आपको इन EMI पर किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं देना होता है। जब भी आप इस कार्ड से कोई खरीदारी करते हैं। तो आपके खरीद राशि को ऑटोमेटिकली EMI में परिवर्तित कर दिया जाता है। और EMI का भुगतान आप 12 , 18 या 24 महीने में कर सकते हैं। यह आपके Card और खरीदे गए सामान पर निर्भर करता है
Bajaj Finserv कार्ड कितने प्रकार के होते हैं
बजाज फाइनेंस कार्ड दो प्रकार के होते हैं
- गोल्ड EMI Card
- टाइटेनियम EMI Card
#1. गोल्ड EMI Card
Gold EMI card लेने के लिए आपको ₹442 का भुगतान करना पड़ता है इस कार्ड का मतलब यह होता है कि इससे आप थोड़ा काम लोन ले सकते हैं टाइटेनियम EMI card के मुकाबले और इस कार्ड की कम लिमिट होती है
#2. टाइटेनियम EMI Card इन
टाइटेनियम EMI card का मतलब होता है कि इस कार्ड से आप अधिक एमआई करवा सकते हैं और आपको अधिक लोन मिल सकता है और इस EMI card को बनवाने के लिए आपको 848 रुपए देने पड़ते हैं
Bajaj Finserv EMI card के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता
अब हम बात करेंगे कि Bajaj Finserv EMI card बनवाने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए
- आवेदन कर्ता की उम्र 21 साल से लेकर 68 साल के बीच में होनी चाहिए |
- आवेदन कर्ता के पास नियमित आय का कोई स्रोत होना चाहिए |
- बजाज EMI card बनवाने के लिए आपको बजाज फाइनेंस से कोई वास्तु लोन पर लेनी होती है |
Bajaj Finserv EMI card के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
दोस्तों हम बात करेंगे कि Bajaj Finserv EMI card के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास क्या-क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- केवाईसी डॉक्यूमेंट जिसमें एक फोटो ID प्रमाण पत्र और एड्रेस प्रूफ
- आवेदन कर्ता के हस्ताक्षर
- और एक कैंसिल चेक
- एक NACH mandate फॉर्म (ईएमआई को आपके खाते से auto-debit करने के लिए)। यह ECS mandate की तरह ही है
बजाज EMI card का उपयोग आप कहां कर सकते हैं
अगर आप बजाज EMI card बनवाते हो तो आपके मन में यह होता है कि बजाज EMI card कहां यूज़ करें मतलब कि इसका कहां प्रयोग होता है तो बजाज EMI card का उपयोग आप क्रेडिट कार्ड की तरह नहीं कर सकते इसका उपयोग आप इसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के लिए या किसी भी प्रकार का मोबाइल खरीदने के लिए या किसी भी प्रकार के वाहन खरीदने के लिए मतलब कि अगर आप किसी भी प्रकार का लोन लेते हैं तो वहां इसका उपयोग कर सकते हैं
अगर आप बजाज EMI card का उपयोग करते हैं तो आपको ब्याज दर बहुत ही कम देनी पड़ती है और आप सब कोई वस्तु लोन पर लेते हैं तो उसकी डाउन पेमेंट बहुत कम देनी पड़ती है और आपके खाते की अप्रूवल भी अधिक आ जाती है मतलब बजाज EMI card का मतलब यह होता है कि आप इस कंपनी के स्थाई कस्टमर हो।
Bajaj Finserv EMI card से आपको कितने लोन तक का सामान मिल सकता है
बजाज फाइनेंस EMI card से आप को कितने लोन तक का सम्मान मिल जाता है तो यह आपकी अप्रूवल पर निर्धारित होता है जब हम लोन लेते हैं तो हमारा आधार कार्ड और पैन कार्ड लगता है और लगाने के बाद में बैंक द्वारा हमारी अप्रूवल भेजी जाती है उस पर निर्धारित होता है कि हमें कितने लोन तक का सम्मान मिल सकता है बजाज फाइनेंस EMI card से हमें 30 हजार से लेकर 3 लाख तक का सामान आसानी से लोन के रूप में मिल सकता है।
Bajaj Finserv EMI card के द्वारा लिए गए लोन को चुकाने का समय
दोस्तों यह जानना बहुत जरूरी होता है कि अगर हमने बजाज फाइनेंस EMI card से लोन लिया है तो हमें लोन चुकाने के लिए कितना समय मिलता है आप EMI का भुगतान 3 , 6 , 9 , 12 , 18 या 24 महीनों में कर सकते हैं |
Bajaj Finserv EMI card ब्याज दर
दोस्तों अगर हम बात करें Bajaj Finserv EMI card ब्याज दर के बारे में तो बजाज फाइनेंस EMI card की ब्याज दर नामात्र होती है मतलब कि अगर हमारे पास बजाज फाइनेंस का EMI card है तो हमे किसी भी प्रकार का ब्याज देने की आवश्यकता नहीं होती है।
Bajaj Finserv EMI card के लिए आवेदन कैसे करें
दोस्तों हम बात करेंगे कि बजाज फाइनेंस EMI card के लिए आवेदन कैसे करें तो आप बजाज EMI card के लिए कई प्रकार से आवेदन कर सकते हैं हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि आप बजाज EMI card के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं |
इन्हें भी पढ़ें
- Bajaj Finserv Se electronics loan Kaise Le – Bajaj Finserv से इलेट्रॉनिक समान लोन पर कैसे लें
- Bajaj Finserv Gold Loan Kaise Le – बजाज फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे लें पूरी जानकारी
- CIBIL score kaise badhaye – cibil score बढ़ाने के लिए ध्यान रखें प्रमुख बातें
- Bank of Baroda Credit Card kaise banaye – Credit Card बनाने का तरीका
- Credit Card Loan : Credit Card Se Loan Kaise Le ?
SMS द्वारा Bajaj Finserv EMI card के लिए आवेदन कैसे करें
सबसे पहले हम बात करेंगे कि मैसेज के द्वारा हम बजाज फाइनेंस EMI card के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं सबसे पहले आपको मैसेज बॉक्स में EMI card लिखना है EMI card लिखने के बाद में उस मैसेज को 56070 पर भेजना है भेजने के बाद में बजाज फाइनेंस कंपनी द्वारा आपको 48 घंटे के अंदर अंदर कॉल की जाएगी और आपसे पूरी जानकारी ली जाएगी और उसके बाद में 10 से 15 दिन के अंदर अंदर आपका EMI card बनाकर आपके पास कंपनी द्वारा भेज दिया जाएगा।
Bajaj Finserv EMI card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
दोस्तों अब हम बात करेंगे कि बजाज फाइनेंस EMI card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको बजाज फाइनेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है |
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद में ऊपर आपको कॉर्नर में आईडी का ऑप्शन दिखाई देगा जिसके अंदर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है |
- मोबाइल नंबर पर आई हुई ओटीपी को डालना है |
- ओटीपी डालने के बाद में आप बजाज फाइनेंस EMI card के लिए आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करें |
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में आपका आवेदन सक्सेसफुली हो जाएगा और उसके बाद में 48 घंटे के अंदर अंदर आपके पास कॉल आएगी |
- कॉल के अंदर पूरी जानकारी ली जाएगी और फिर कुछ समय के बाद में आपका कार्ड बन कर आपके पास post ऑफिस के द्वारा पहुंचा दिया जाएगा |
Bajaj Finserv EMI card के लिए बजाज फाइनेंस की ब्रांच में जाकर कैसे आवेदन करें
दोस्तों अब हम बात करेंगे कि आप बजाज फाइनेंस EMI card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं मतलब की नजदीकी ब्रांच में जाकर आप आवेदन कैसे कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बजाज फाइनेंस की ब्रांच में जाएं
- ब्रांच में जाने के बाद में आप बजाज फाइनेंस EMI card के बारे में जानकारी दे
- जानकारी के रूप में आपको पूरा पता लेना है कि EMI card की क्या फीस है कैसे आपको मिलेगा आदि के बारे में
- उसके बाद अगर आप बजाज फाइनेंस EMI card बनवाना चाहते हैं तो ऊपर आपको बताएंगे आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी करा कर और EMI card का फॉर्म भर कर वहां जमा करवाएं
- उसके बाद में आपका कुछ दिनों के अंदर अंदर बजाज फाइनेंस EMI card मिल जाता है |
निष्कर्ष
आज की इस post के माध्यम से हमने जाना कि बजाज EMI card क्या है और बजाज EMI card कैसे बनवाएं इसके बारे में आपको पूरी जानकारी दी तो आपको यह post कैसी लगी Comment Box में बताएं और ज्यादा से ज्यादा Share करें ताकि जरूरतमंद लोगों तक यह post पहुंच सके
हिंदी में लोन के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए Comment Box में बताएं ताकि हम आप तक जानकारी जल्द से जल्द पहुंचा सके |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )
Q.1 Bajaj Finserv EMI card क्या है?
Ans. बजाज फाइनेंस EMI card एक ऐसा कौन है जिसके माध्यम से आप मनपसंद की शॉपिंग कर सकते हैं और शॉपिंग में ली गई वस्तु का पैसा आप 3 से 24 महीनों के अंदर अंदर जमा करवा सकते हैं
Q.2 Bajaj finance EMI card कैसे बनवाएं?
Ans. बजाज फाइनेंस EMI card बनवाने के लिए आप कई तरीकों से आवेदन कर सकते हैं जिससे कि SMS द्वारा, ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा, और नजदीकी बजाज फाइनेंस ईएमआई स्टोर के द्वारा।
Q.3 Bajaj Finserv EMI card कितने समय में बनता है?
Ans. Bajaj finance EMI card 15 से 30 दिन के अंदर अंदर बन जाता है
Q.4 बजाज कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
Ans. 2 प्रकार के – 1. गोल्ड EMI Card 2.टाइटेनियम EMI Card
Q.5 Bajaj Finserv EMI card बनवाने के लिए योग्यता?
Ans. Bajaj Finserv EMI card बनवाने के लिए योग्यता –
आवेदन कर्ता की उम्र 21 साल से लेकर 68 साल के बीच में होनी चाहिए
आवेदन कर्ता के पास नियमित आय का कोई स्रोत होना चाहिए
बजाज EMI card बनवाने के लिए आपको बजाज फाइनेंस से कोई वास्तु लोन पर लेनी होती है