Bajaj Finance Two Wheeler (Bike) Loan : बजाज फाइनेंस बाइक लोन कैसे ले :- दोस्तों अगर आपका Bike खरीदने का सपना है और Bike खरीदने के लिए आपके पास पैसे नहीं है तो दोस्तों आप Bajaj finance से Bike loan (Two Wheeler) लेकर आसानी से Bike खरीद सकते हैं आज की इस post के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि आप Bajaj finance से Bike loan (Two Wheeler) कैसे ले सकते हैं
इस Post के माध्यम से हम Step By Step आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से Bike loan (Two Wheeler) ले सकते हैं Bike loan (Two Wheeler) लेने के लिए आपके पास डॉक्यूमेंट क्या होने चाहिए आप की क्या योग्यता होनी चाहिए किस तरह आपको Bike loan (Two Wheeler) मिलेगा किस तरह आपको Bike loan (Two Wheeler) चुकाना है क्या आपका सिविल स्कोर होना चाहिए मतलब कि आपको पूरी जानकारी देंगे तो आप इस post को पूरा पढ़ें ताकि आपको पूरी जानकारी आसानी से समझ में आ जाए |
Bajaj Finance Two Wheeler Loan – Bajaj finance bike loan क्या है?
अगर दोस्तों हम बात करें Bajaj finance Bike loan (Two Wheeler) क्या है तो Bajaj finance Company द्वारा Bike खरीदने के लिए आपको loan राशि दी जाती है जिससे आप अपने सपने को पूरा करने के लिए Bike को खरीद सकते हैं और आसान किस्तों द्वारा जो आपको Bajaj finance Company ने loan दिया है उसे आप चुका सकते हैं |
Loan Type | Two Wheeler Loan |
Loan Name | Bajaj finance Bike loan (Two Wheeler) |
Loan Company Name | Bajaj finance |
Interest rate | 9.25% वार्षिक ब्याज दर |
Tenure | 12 To 36 Month |
Processing Fees | लोन राशि के 1% का प्रोसेसिंग फीस लगता है |
Apply Mode | Online\Offline |
Bajaj finance से किसको loan मिलता है और किस को loan नहीं मिलता है
दोस्तों यह जानना जरूरी है कि यह Company किस किस को loan उपलब्ध करवाती है और किस को loan उपलब्ध नहीं करवाती वैसे दोस्तों यह Company सभी व्यक्तियों को loan उपलब्ध करवाती है लेकिन वह व्यक्ति जिसका सिविल शोक और सही नहीं है मतलब कि बैंक में लेनदेन सही नहीं है इसी प्रकार का loan चल रहा है और उस loan को नहीं भरवाया है तो उस व्यक्ति को Bajaj finance Company Bike loan (Two Wheeler) नहीं देती है
Bajaj finance Bike loan (Two Wheeler) कितना उपलब्ध करवाती है
Bike की कीमत का लगभग 90% तक हमें यह Company loan राशि देती है और 10% हमें उसकी डाउन पेमेंट देनी पड़ती है मतलब की अगर आपकी Bike ₹1 लाख की है तो आपको लगभग 10 हजार से ₹15 हजार डाउन पेमेंट देनी पड़ती है और उसके बाद आपको Bike पर loan मिल जाता है और आपको आसान किस्तों द्वारा यह loan वापस जमा कराना होता है
Bajaj finance से Bike loan (Two Wheeler) कितने समय के लिए मिलता है
अगर आप Bajaj finance Company से Bike loan (Two Wheeler) ले रहे हैं तो आपको यह जानना जरूरी होता है कि यह Company आपको कितने समय के लिए loan उपलब्ध करवाती है तो यह Company आपको 12 महीने से लेकर 36 महीने तक का समय loan चुकाने के लिए आपको देती है इस समय के अंदर अंदर आपको loan की राशि किस्तों द्वारा जमा करवानी पड़ती है
Bajaj finance Bike loan (Two Wheeler) ब्याज दर :-
अगर आप Bajaj finance Company से Bike loan (Two Wheeler) ले रहे हैं तो आपको ब्याज दर जाना बहुत जरूरी होता है क्योंकि यह loan का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है Bajaj finance Bike loan (Two Wheeler) ब्याज दर 9.25% वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से शुरू होती है।
Bajaj finance Bike loan (Two Wheeler) लेने के लिए योग्यता :-
अब हम जानेंगे कि Bajaj finance से Bike loan (Two Wheeler) लेने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए
- आवेदन कर्ता की उम्र 21 साल से 65 साल के बीच में होनी चाहिए
- ग्राहक का सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए मतलब कि 750 या इससे अधिक होना चाहिए
- व्यक्ति के Document स्थाई होने चाहिए मतलब की पूरे होने चाहिए
- व्यक्ति के पास एक अपना मोबाइल नंबर होना चाहिए
Bajaj finance Bike loan (Two Wheeler) लेने के लिए दस्तावेज :-
Bajaj finance Bike loan (Two Wheeler) लेने के लिए आपके पास क्या-क्या दस्तावेज होने चाहिए इसके बारे में बात करेंगे
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाते की कॉपी
- एक मोबाइल नंबर ओटीपी के लिए
Bajaj finance bike loan के लाभ और विशेषताएं
- कोई भी व्यक्ति Bike खरीदने के लिए loan ले सकता है
- अगर दोस्तों आपका बैंक में लेनदेन अच्छा है मतलब कि बैंक में Cibil Score अच्छा है तो आप आकर्षित ब्याज दरों का फायदा उठा सकते हैं
- यह Company आपको लंबे समय तक loan उपलब्ध करवाती है
- आप loan के लिए ऑफलाइन ऑनलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं
- SMS द्वारा loan की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
- आप अपने ऋण समय से पहले भी loan को चुका सकते हैं मतलब कि फॉरक्लोज कर सकते हैं
- अगर दोस्तों आप के पास बैंक खाता नहीं है तो आप किस्त डायरेक्ट Company को पैसों के रूप में भी जमा करवा सकते हैं
- और अगर आप Bajaj finance Company से बजाज Company की Bike खरीदते हैं तो आपको विशेष ऑफर मिलता है
Bajaj finance Bike loan (Two Wheeler) के लिए अप्लाई कैसे
Bajaj finance Company में loan के लिए अप्लाई कैसे करें तो आप Bajaj finance Company में Bike loan (Two Wheeler) के लिए 2 तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं एक ऑनलाइन तरीके से और एक ऑफलाइन तरीके से तो आज आपको दोनों तरीकों के बारे में बताऊंगा कि आप किस प्रकार Bajaj finance Company में Bike loan (Two Wheeler) के लिए अप्लाई कर सकते हैं
Bajaj finance bike loan online apply
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले Bajaj Auto Finance की official website Visit करना है |
- Websiteट पर जाने के बाद में आपको टू व्हीलर loan का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- उस पर क्लिक करने के बाद में Bike loan (Two Wheeler) के बारे में आपको पूरी जानकारी दिखाई देगी
- जानकारी देखने के बाद में आपको नीचे अप्लाई नाउ का ऑप्शन दिखाई देगा Apply Now हो के ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने loan का फॉर्म दिखाई देगा उस फॉर्म में मांगी गई पूरी जानकारी को सही तरीके से भरें
- जानकारी भरने के बाद में नीचे Submit का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- फॉर्म सबमिट होने के बाद में बजाज ऑटो फाइनेंस के प्रतिनिधि आपसे loan के बारे में बातचीत करेंगे
- फिर आपका loan अप्रूवल होगा
- loan प्रॉब्लम होने के बाद में आपको loan मिलेगा
Bajaj finance bike loan offline apply
दोस्तों अब हम जानेंगे कि Bajaj finance Company में Bike loan (Two Wheeler) के लिए ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें
- सबसे पहले अपने नजदीकी Bajaj Auto Finance शाखा में जाएं
- शाखा में जाने के बाद में कर्मचारियों से Bike loan (Two Wheeler) के बारे में पूरी जानकारी लें
- Bike loan (Two Wheeler) के बारे में जानकारी लेने के बाद में Bike loan (Two Wheeler) अगर आप लेना चाहते हैं तो कर्मचारी द्वारा आपको Bike loan (Two Wheeler) के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा
- फॉर्म को सही तरीके से भरें
- फॉर्म भरने के बाद में साथ में बताए गए Document को लगाएं
- फिर आपको फॉर्म वहां जमा कराना है और जमा करने के बाद में जब आपका loan अप्रूअल हो जाएगा तब आपको loan मिल जाएगा।
Bajaj Finance Bike Loan Customer Care Number
- Missed call : 97177 52222
- Email ID : [email protected]
इन्हें भी पढ़ें –
- Bajaj finance car loan : Bajaj finance Car Loan Kaise Le , ब्याज दर & apply
- Bajaj Finserv EMI Card कार्ड क्या है – बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाए
- Bajaj Finserv Se electronics loan Kaise Le – Bajaj Finserv से इलेट्रॉनिक समान लोन पर कैसे लें
- Secured Vs Unsecured loan 2023 : Secured और Unsecured लोन में क्या है अंतर
- Bajaj Finserv Gold Loan Kaise Le – बजाज फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे लें पूरी जानकारी
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQs )
Q.1 क्या मैं Bajaj finance यह ईएमआई कार्ड पर Bike loan (Two Wheeler) ले सकता हूं?
Ans. नही, आप Bajaj finance से यह ईएमआई कार्ड बाइक लोन नहीं ले सकते |
Q.2 टू व्हीलर loan अप्लाई करने के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु क्या होनी चाहिए?
Ans. न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष की होनी चाहिए
Q.3 टू व्हीलर loan के लिए न्यूनतम क्रेडिट स्कोर क्या होना चाहिए?
Ans. व्हीलर loan मतलब Bike loan (Two Wheeler) लेने के लिए न्यूनतम क्रेडिट स्कोर 720 होना चाहिए
Q.4 Bike पर कितना loan मिलता है?
Ans. Bike की कीमत का 90% तक loan आपको मिल जाता है
Q.5 Bajaj finance Bike loan (Two Wheeler) ब्याज दर क्या है?
Ans. 9.25% वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से।
निष्कर्ष
आज के इस post के माध्यम से हमने जाना कि Bajaj finance Company से Bike loan (Two Wheeler) कैसे ले तो आपको यह post कैसी लगी comment box में बताएं और ज्यादा से ज्यादा share करें ताकि जरूरतमंद लोगों तक यह post पहुंच सकें
loan के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए comment box में बताएं ताकि हम आप तक जानकारी जल्द से जल्द पहुंचा सके |