Amazon Se Paise Kaise Kamaye – Top 5+ Amazon से पैसे कैसे कमाने के तरीका | Amazon से 1 लाख रुपए तक

5/5 - (1 vote)

Amazon Se Paise Kaise Kamaye – Top 5+ Amazon से पैसे कैसे कमाने के तरीका -: अगर आप भी दोस्तों Amazon से पैसा कमाना चाहते हैं तो इस post को अंत तक जरूर पढ़ें आज के इस post में हम जानेंगे कि Amazon से पैसे कैसे कमा सकते हैं जैसा कि दोस्तों आप जानते होंगे कि Amazon एक सेलिंग प्लेटफॉर्म है जो हमें घर बैठे बहुत सारे प्रोडक्ट उपलब्ध करवाता है और यह साथ में बहुत सारे पैसे कमाने का साधन भी उपलब्ध करवा रहा है तो आज हम उन्हीं सभी साधनों के बारे में बात करेंगे कि वह कौन से कौन से साधन है जिनसे हम amazon.पर  काम करके पैसा कमा सकते हैं

दुनिया की जितनी भी शॉपिंग साइट है वह अपने ग्राहक बढ़ाने के लिए नए-नए तरीके निकालती रहती है जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण एक तरीका है affiliate marketing  और आज हम उसी के बारे में आपको बताने वाले हैं कि आप affiliate marketing  करके भी Amazon से किस प्रकार पैसा कमा सकते हैं 

शुरुआत में आप अपने मोबाइल फोन से affiliate marketing  करके भी पैसा कमा सकते हैं लेकिन अगर आप फिर बाद में अपने बिजनेस को बड़ा करना चाहते हैं तो आप laptop हो या फिर किसी पीसी की सहायता से भी affiliate marketing  करके अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं तो आइए जानते हैं इस पोस्ट में कि हम Amazon से पैसे कैसे कमा सकते हैं 2023

Amazon Se Paise Kaise Kamaye

Amazon Se Paise Kaise Kamaye – Top 5+ Amazon से पैसे कैसे कमाने के तरीका

Amazon पर काम करके आप काफी सारे पैसे कमा सकते हैं Amazon को youtube पर वीडियो बनाकर और blogger पर Contant लिखकर जो लोगों की  जरूरत होती है और हमने आपके जैसा कि ऊपर बताया कि affiliate marketing  करके भी आप पैसे कमा सकते हैं तो दोस्तों आज हम डिटेल से इसके काफी सारे तरीकों के बारे में जानेंगे और हम कोशिश करेंगे कि हम आपको वह सारे तरीके बताएं जिनसे आप भी Amazon से पैसे कमा सके तो आइए दोस्तों जानते हैं कि हम Amazon से पैसे किस प्रकार से कमा सकते हैं

#1. Amazon Affiliate Marketing : Amazon Affiliate से  पैसे कमाए 

Amazon से पैसे कमाने के लिए हम सबसे पहले बात करेंगे कि affiliate marketing  करके पैसे कैसे कमा सकते हैं दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि  affiliate marketing  करूं और फिर पैसे कमाओ तो उसके लिए आपको सबसे पहले Amazon affiliate marketing  का account ज्वाइन करना होगा आपको सबसे पहले अपना एक affiliate marketing  का account क्रिएट करना होगा उसके बाद में आप affiliate marketing  कर सकते हैं

उसके बाद में आपको अपने सोशल मीडिया पर वह लिंक share करना है तो आपको amazon.pay दिया गया है फिर जब भी कोई ग्राहक आपके द्वारा दिए गए लिंक से कोई सामान खरीदेगा तो आपको उसका 20% कमीशन मिलेगा आपको बता देते हैं कि Amazon 11 देशों में यह प्रोग्राम उपलब्ध करवाता है |

Affiliate Program को ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए स्टेप फॉलो करें

  1. सबसे पहले अपना affiliate marketing  account बना लो 
  2. अब आप अपने स्लियट मार्केटिंग में लॉगिन हो जाना है और आपको उस जगह को सेलेक्ट कर लेना है जो सबसे ज्यादा आप खरीदारी करवा सकते हैं 
  3. आपको इस लिंक को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर share करना है अगर आपका यूट्यूब चैनल है तो आप वहां से कर सकते हैं या फिर आपका कोई वेबसाइट है तो आप उस के माध्यम से भी उसे लोगों तक पहुंचा सकते हैं जिससे उसके लिंक के माध्यम से लोग प्रोडक्ट को खरीदें 
  4. जब आपके दिए गए प्रोडक्ट्स को ग्राहक आपके द्वारा दिए गए लिंक से खरीदेगा तो उसका कमीशन आपको Amazon द्वारा डायरेक्ट आपके account में कुछ दे दिया जाएगा

 

#2. Amazon Seller : Amazon Seller बनकर पैसे कमाए 

अगर आप कोई भी सामान बनाने में Expert है जैसे घर पर महिलाएं बहुत सारा सामान बनाती है कोई घर पर मूर्ति बनाता है या कोई भी ऐसा प्रोडक्ट जो आप ऑफलाइन सेल करते हैं उसको आप Amazon के माध्यम से बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं अगर आपके ऑफलाइन ग्राहक है और आप उसे ऑनलाइन और कर देते हैं तो आपके ऑनलाइन भी ग्राहक जुड़ जाते हैं

इसके लिए आपको Amazon सेलर वाला ऑप्शन दिया जाता है जिसको आप पहले ज्वाइन करें उसके बाद में आप घर पर बनाया हुआ कोई भी प्रोडक्ट है जिसके अंदर मूर्तियां या फिर रहने दो बारा बनाए गए कोई भी ऐसा प्रोडक्ट जो आप ऑनलाइन सेल कर सकते हैं इसमें आपके Amazon कुछ कमीशन लेगा बाकी आपके प्रोडक्ट का दाम आपको देगा 

 

#3. Product Deliver : Product Deliver कर पैसा कमाए

Amazon खुद एक अपना Deliver ट्रांसपोर्ट सिस्टम  चलाता है लेकिन कुछ ऐसे शहर भी है जिनके अंदर Amazon का कोई भी office या फिर ट्रांसपोर्ट का सिस्टम नहीं है जिसमें Amazon दूसरी कंपनियों के साथ सांझा करके अपने प्रोडक्ट को अपने ग्राहक तक जल्दी से जल्दी पहुंचाने का प्रयास करता है अगर आप Amazon के साथ जोड़कर अपने क्षेत्र में Amazon का office कर लेते हैं और Amazon की सहायता करते हैं उसके प्रोडक्ट को उनके ग्राहक तक पहुंचाने की तो भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा बहुत पहले इन्वेस्टमेंट करना होगा

और अगर आप इन्वेस्टमेंट नहीं कर सकते हैं तो आप डिलीवरी ब्वॉय बंद कर भी पैसा कमा सकते हैं अगर आप डिलीवरी बॉय बनना चाहते हैं तो आपको अपने क्षेत्र में नजदीकी Amazon office को सर्च करना है और आपको वहां पर जा कर के अपने लिए बात करनी है वह आपको सही सलाह देंगे डिलीवरी ब्वॉय के लिए 

 

#4. Amazon Mechanical Turk – Amazon Mechanical Turk से  पैसे कमाए 

 

amazon Mechanical Turk यह Amazon की ही एक फ्रीलांसर वेबसाइट है यहां पर आपको बिजनेस से संबंधित काफी सारे छोटे बड़े काम घर पर ही करने को मिल जाते हैं जिनको हम करके अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं इसके अंदर आपको काम दिया जाएगा उनके बारे में भी बात कर लेते हैं जैसे कि छोटे-छोटे टास्क को कंप्लीट करना ,ऑनलाइन सर्वे करना ,किसी भी प्रकार के सवालों का जवाब देना, बिल निकालना इससे संबंधित ही आपको काम मिलता है

अगर आप बिना घर से बाहर निकले फील्ड के अंदर जाए बिना ही घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो Amazon में जो ट्रक आपके लिए बहुत ही अच्छी एक फ्रीलांसर वेबसाइट है जो आपको घर बैठे work-from-home देगा और आप इसको करके अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं

 

#5. Amazon Handmade : अपना प्रोडक्ट बनाकर बेच सकते हैं

Amazon Handmade इसके ऊपर आप अपने घर पर बनाया गया कोई भी सामान जिसको हम कारीगरी के अंदर लेते हैं उस सामान को आप यहां पर भेज सकते हो इसके अंदर हम घर पर बनाए हुए कपड़े ,गहने ,सामान कला, और कारीगरी का सामान Amazon Handmade आपको एक url  देगा जिससे आपके सभी ग्राहकों को आपकी दुकान ढूंढना आसान हो जाएगा

Amazon हैंडमेड (Amazon Handmade) एक ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म है जो अन्य विक्रेताओं की तुलना में हस्तशिल्प उत्पादों को बेचता है। यह विशेष रूप से हस्तकला, शिल्प उत्पादों, हाथ से बनाई गई चीजों और उपहारों के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह वेबसाइट आमतौर पर कला और शिल्प प्रतिभाओं के लिए एक विकसित बाजार प्लेटफ़ॉर्म है जो उन्हें विक्रेताओं के साथ जोड़ता है जो अपने उत्पादों को Amazon की विश्वसनीय लोगिस्टिक सेवाओं के साथ बेचना चाहते हैं।

 

#6. Amazon Influencers – अमेजॉन इनफ्लुएंसर बनकर पैसा कमाए

Amazon इन्फ्लुएंसर्स हिंदी में एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके द्वारा संबंधित ब्लॉगर्स, यूट्यूबर्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और कोई भी ऑनलाइन प्रभावकारी व्यक्ति Amazon के प्रोडक्ट के बारे में अपनी राय दे सकते हैं। इन्हें अपने फॉलोअर्स के साथ अपने अनुभव साझा करने और उन्हें Amazon के उत्पादों को खरीदने के लिए प्रेरित करने का मौका मिलता है। ये इन्फ्लुएंसर्स किसी भी उत्पाद के बारे में संबंधित सलाह दे सकते हैं, उसके फीचर्स बता सकते हैं, या अपने फॉलोअर्स के लिए स्पेशल ऑफर्स और डिस्काउंट्स प्रदान कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको बताया कि आप Amazon के साथ जुड़कर कैसे पैसा कमा सकते हैं हमने आपको Amazon से जुड़ी राय सभी जानकारियां देने का प्रयास किया जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं अगर दोस्तों आप किसी भी प्रकार की टेक्निकल इश्यू से परेशान है तो आप हमें उसके बारे में भी कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं

दोस्तों अगर आपका कोई दोस्त जो Amazon के फ्यूचर से पैसे कमाना चाहता है तो आप उसे यह हिंदी पोस्ट जरूर share करें जिसे कि आपका दोस्त भी अच्छे पैसे कमा सके और अच्छी earning कर सके

Leave a Comment