Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le Apply, Eligibility Criteria, Documents -: तो आप सभी जानते होंगे कि Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए एक Airtel Payment बैंक की शुरुआत की है जिसके अंदर हम अपना एक खाता ओपन करने के बाद में फोन पर या फिर गूगल पर या कोई भी ऐसी एप्लीकेशन जिससे हम पैसे transfer करते हैं उसका यूजर कर सकते हैं बिना एटीएम पेटीएम के तो आप भी उसका यूज़ करते होंगे
लेकिन अब इसके अंदर एक नया फ्यूचर भी हमें देखने को मिल रहा है कि है अपने ग्राहकों को loan की सुविधा भी उपलब्ध करवा रहा है लेकिन काफी सारे लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं तो इस सुविधा का फायदा नहीं उठा पाएंगे तो आप को डरने की जरूरत नहीं है आज की इस post में हम आपको Airtel Payment बैंक से loan कैसे लेते हैं कि जानकारी देंगे
हम आपको इस post के माध्यम से बताएंगे कि आप Airtel Payment बैंक से loan के लिए कैसे apply कर सकते हैं loan के लिए apply करने के लिए आपको कितने document की जरूरत होगी आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए और आपको कितना loan मिल सकता है यह सारी जानकारी इस post के माध्यम से आपको देंगे तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि loan कैसे लें post को ध्यानपूर्वक पढ़ें
Airtel Payment Bank क्या है in Hindi
अगर बात की जाए Airtel की तो इसको इंडिया में दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क और दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क तीसरे नंबर पर Airtel को माना जाता है Airtel में कॉल करने में s.m.s. करने में और इंटरनेट चलाने में सहायता करता है जिसके साथ में यह हमें 2017 के बाद में इसमें Airtel Payment बैंक का भी अविष्कार किया है और अपने ग्राहकों को और भी सुविधाजनक बना दिया है
Airtel Payment बैंक की सहायता से हम घर बैठे आसानी से recharge कर सकते हैं d2h recharge कर सकते हैं बिजली का बिल भर सकते हैं या फिर किसी को Payment transfer करनी है तो Payment transfer भी कर सकते हैं
यह हमें loan किसी भी पार्टनरशिप कंपनी के साथ में जुड़कर ही loan उपलब्ध करवाता है जो कंपनी है विश्वसनीय है
आज हम बात करेंगे कि Airtel Payment बैंक से loan के लिए apply कैसे कर सकते हैं और कैसे अपने account में transfer कर पाएंगे
Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le ?
Airtel Payment बैंक से अगर आप loan के लिए apply करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Airtel Payment बैंक में अपनी फुल केवाईसी करनी होगी अपनी फुल केवाईसी करवाने के लिए आप किसी भी रिटेलर या फिर Airtel एजेंट से बात कर सकते हैं अपनी फुल केवाईसी करवाने के बाद में आपको Airtel Payment बैंक के लिए लॉग इन करना होगा इसके लिए आपको ऐप की जरूरत पड़ेगी जो आप Airtel Payment बैंक के नाम से प्ले स्टोर पर सर्च करेंगे तो आपको वहां से मिल जाएगा तो उसे यहां से Download करें उसके बाद मैं अपने उस नंबर से login करें इस नंबर को आपने Airtel Payment बैंक में enter करना है
Airtel Payment बैंक Scheduled Payments Bank या से आप Personal loan ले पाएंगे यह आपको loan लेने के लिए इस ऐप में सबसे पहले logine होना होगा और उसके बाद में आपको किसी भी ऐसे एक को चुनना होगा जो उपलब्ध करवा सकें हम आपको बताएंगे कि आप loan के लिए कैसे apply कर सकते हैं तो नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें
Note -: ध्यान दें कि सबसे पहले आपको अपना नंबर Airtel Payment बैंक में वेरीफाई करवाना है और लोग कर लेना है यह केवाईसी आप अपने नजदीकी Airtel ऑफिस से या फिर Airtel अर्जेंट रिटेलर से भी करवा सकते हैं
- प्ले स्टोर की सहायता से Airtel Payment बैंक को Download करें
- और अपने नंबर की सहायता से logine करें
- एक के अंदर Airtel वॉलेट या बैंकिंग Section को चुने |
- अब आपके सामने एक option आएगा गेट loan उसके अंदर आपको Personal loan के option पर click करना है
- उसके बाद नाम को loan की राशि समय और पिन कोड डालना है आपके क्षेत्र का
- हम आपकी योग्यता के अनुसार बताया जाएगा कि आपको loan कितना मिलेगा
- अब आप cash सेक्शन में apply के बटन पर click कर सकते हैं
- हम सिलेक्ट के ऊपर click करें और term and condition को एक्सेप्ट करें
- अब Airtel Payment बैंक इसको StashFin कंपनी के साथ शेयर करता है या फॉरवर्ड कर देता ह
- अब आपको StashFin पर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना है
- जैसे ही आप के लिए loan अप्रूव होता है तो आपके account में transfer कर दिया जाता है
Airtel Payment Bank Ke Liye document कौन कौन से चाहिए
Airtel Payment बैंक से loan लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत होगी जो निम्न प्रकार से है
- पहचान के लिए प्रमाण -: पैन कार्ड ,आधार कार्ड ,वोटर आईडी
- एड्रेस के लिए -: आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस
- बैंक -: पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट साथ में बात
Airtel Payment Bank loan लेने की योग्यता/Eligibility
Airtel Payment बैंक से loan लेने के लिए योग्यता
- भारत की नागरिकता होनी चाहिए
- आयु कम से कम 21 वर्ष ज्यादा से ज्यादा 65 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदन कर्ता के पास Airtel Payment बैंक की फुल केवाईसी होनी चाहिए
- आपका सिविल इसको 650 से ज्यादा हो
- आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
- आपके पास इनकम का कोई shorts होना चाहिए
- आपके पास KYC document होने चाहिए
Airtel Payment Bank Se MAX कितना loan ले सकते है
Airtel Payment बैंक से होम loan कम से कम ₹3000 ले सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा ₹500000 तक का loan ले सकते हैं अगर हमारा सिविल स्कोर अच्छा नहीं रहता है तो यह loan प्रोजेक्ट भी हो सकता है हमारा loan अपलोड होते ही 24 घंटे में हमारे account में आ जाता है
loan जमा करने की समय सीमा
अगर आप Airtel से Personal loan लेते हैं तो आपको यह बात जानना जरूरी है कि आपको यह पैसा कितने समय में वापस लौट आना होगा तो हम आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि आप को कम से कम 3 माह का समय दिया जाता है और अगर आप ज्यादा से ज्यादा समय लेना चाहते हैं तो आपको 3 साल तक का समय दिया जाएगा जिसमें 36 महीने होते हैं तो आप 36 घंटों में कभी भी लोग को धीरे-धीरे करके वापस लौटा सकते हैं
Airtel Payment Bank Interest Rate
अगर आप Airtel Payment बैंक से loan ले रहे हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि यहां पर आपका कितना ब्याज देना होगा अगर आप यह नहीं जानते हैं तो आपको बाद में समस्या का समाधान नहीं होगा जिसमें आपके ज्यादा पैसे भी खर्च हो सकते हैं तो आपके प्रति बरस की इंटरेस्ट रेट Minimum 16% to Maximum 60% तक होगी
Airtel Payment Bank Se loan कौन कौन apply कर सकता है
Airtel Payment बैंक से वह सभी लोग loan के लिए apply कर सकते हैं जो लोग अपने Airtel Payment बैंक में फुल केवाईसी कर चुके हैं और जिनकी उम्र 21 प्लस हो चुकी है और हमने आपको इसके बारे में योग्यता ऊपर भी बताई थी लेकिन अगर आप फिर भी सोच रहे हैं या समझना चाहते हैं कि क्या क्या इसके अंदर हम loan के लिए apply कौन कौन कर सकता है तो ऊपर दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़े बाकी हमने आपको बता दिया कि हम भारत के नागरिक होने चाहिए हमारे पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए हमारी किस वर्ष की आयु और हमारा account kyc होना चाहिए तब हम उनके लिए apply कर पाएंगे
Airtel App Features/Benefits in Hindi
- यहां से बहुत ही कम समय में loan अप्रूवल मिल जाता है
- यहां पर हमें कोई भी कागज कार्रवाई नहीं करनी पड़ती है सारा document online ही होते हैं
- Airtel UPI की सहायता से पैसे अपने खाते में जमा कर सकते हैं
- कस्टमर सपोर्ट बोतल से होता है
- अपने खाते को समय-समय पर अपडेट कर सकते हैं
- स्कैन कोड की सहायता से पैसे अपने account में transfer कर सकते हैं
- किसी भी गूगल पर फोन पर या फिर पेटीएम में हाथ की बारकोड की सहायता से पैसे transfer कर सकते हैं
- नेट बैंकिंग की सारी सुविधा उपलब्ध कराता है
- कब दस्तावेज के साथ हमें जल्दी loan उपलब्ध होता है
Security and Privacy
आप यहां से loan के लिए apply करते हैं तो आप को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम किसी भी ऐप से loan के लिए apply करते हैं तो हमें बहुत सारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है कि हमें हमारे document लेकर ब्लैक में ना किया जाए या फिर हमसे प्रोसेसिंग फीस या फिर अन्य Payment तो ले ली जाती है लेकिन हमें loan नहीं दिया जाता है ऐसे भी बहुत सारी प्रॉब्लम्स हमारे सामने आती रहती है
लेकिन अगर हम बात करें कि Airtel Payment बैंक में ऐसा कुछ है तू यह एक बहुत ही विश्वसनीय एप्लीकेशन है जिसका उपयोग आज लाखों लोग कर रहे हैं तो आप भी यहां से बिना कुछ सोचे-समझे भी loan के लिए apply कर सकते हैं अपने document को यहां पर आप शेयर कर सकते हैं आपके document यहां से कहीं भी नहीं जाते हैं आपके तक ही सीमित रहते हैं आपकी प्राइवेसी को प्राइवेसी रखा जाता है |
इन्हें भी पढ़ें
- Mobikwik Se Loan Kaise Le : Mobikwik से लोन कैसे ले Apply Online
- Bajaj Finserv Gold Loan Kaise Le – बजाज फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे लें पूरी जानकारी
- Amazon Pay Later Loan Kaise Le – Amazon Pay Later Se कितना लोन ले सकते है
- meesho App क्या है – Meesho App Se paise kaise kamaye
- Net banking क्या है – Net banking चालू कैसे करें और इसके फायदे व नुकसान
- ICICI bank Gold loan kaise le – ICICI bank Gold loan प्रक्रिया, Gold loan के बारे में पूरी जानकारी
- Flipkart Pay Later Se Loan Kaise Le – Flipkart Pay Later से loan apply कैसे करे
Airtel Personal loan कौन-कौन सी कंपनी देती है ?
हम तो कंपनियों की सहायता से यहां से loan के लिए apply कर सकते हम दोनों कंपनियों का नाम नीचे बता देते हैं अगर आप इन दोनों कंपनियों के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो आप loan के लिए apply करें और आपको इनके बारे में जानकारी दे दी जाए या इनके ऊपर click करके भी आप जान सकते हैं |
- Stashfin App
- Cashe App
Customer Support Number / Customer Care Number
अगर आपको loan लेते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप हमारे द्वारा दिए गए कस्टमर केयर नंबर या फिर ईमेल आईडी से इनके साथ संपर्क करके उस समस्या का समाधान निकाल सकते हैं |
Contact | 8800688006 |
Gmail i’d | [email protected] |
Website | www.airtel.in/bank |
Customer Support Number
Airtel 5 Lakh Loan Details
अगर आप Airtel Payment बैंक से ₹500000 तक का loan लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना सिबिल स्कोर चेक करना होगा कि अगर आपका सिबिल स्कोर और 700 प्लस है तो भी आप loan के लिए apply कर पाएंगे अगर आप का सिविल स्कोर कितना नहीं है तो आप इसे ज्यादा प्रयास करें क्योंकि आपको loan नहीं मिलेगा मिलेगा तो भी इतना नहीं मिलेगा जितना आप सोच रहे हैं उसके अलावा अगर आपका सिविल स्कोर 700 प्लस है
तो आप हमारे द्वारा बताए गए document को फील करें और आपके पास वह योग्यताएं होनी चाहिए जो हमने आपको बताई थी तो अगर आपके पास है तो आप loan के लिए आसानी से apply कर पाएंगे हमारे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और जानें कि apply कैसे होगा इसके बारे में हमें आपको डिटेल में समझाया है |
Conclusion – Airtel Payment बैंक से loan कैसे ले
आज हमने आपको बताया कि आप Airtel Payment बैंक का उपयोग करके घर बैठे आसानी से loan के लिए apply कैसे कर सकते हैं तो दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं आपकी कमेंट से हमें बहुत ही अच्छा फील होता है जिसे हम आपके लिए और भी अच्छे-अच्छे कंटेंट लेकर आते रहते हैं और अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी हिंदी में पाना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हमारी यह post आपको कैसी लगी यह जरूर बताएं
अगर आपका कोई दोस्त जो Airtel Payment बैंक की सहायता से loan लेना चाहता है तो उसके साथ इसको जरूर शेयर करें ताकि उसे भी कुछ मदद मिल सके आपका तहे दिल से धन्यवाद हमारा post
Airtel App loan से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
Q.1 Airtel loan को जमा कैसे करें?
Ans. यहां से जब हम loan के लिए apply करते हैं तो हमें एक option मिलता है E-Nach, Auto Debit जिसकी सहायता से हर महीने हमारे बताए गए account में से Payment को क्रेडिट कर लिया जाता है ध्यान रहे कि Payment हमारे account में होनी चाहिए अगर नहीं होती है तो हमारे ऊपर overdues चार्ज भी लग सकता है
Q.2 Airtel Payment बैंक खाता कैसे ओपन कर सकते हैं?
Ans. अपने किसी नजदीकी Airtel ऑफिस या फिर किसी ऐसे दुकानदार जो कि Airtel रिटेलर है उससे अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की सहायता से डिजिटल ईकेवाईसी करके आप अपना account ओपन करवा सकते हैं
Q.3 Airtel loan के लिए कितनी प्रोसेसिंग फीस देनी होती है?
Ans. यह कस्टमर की प्रोफाइल पर निर्भर करता है और क्रेडिट स्कोर ऊपर आपसे प्रोसेसिंग फीस 2% से लेकर 10% से ली जा सकती है
Q.4 Airtel एप्प कितने तरह का loan देता है?
Ans – Airtel ऐप काफी सारे loan उपलब्ध करवाता है जैसे – Personal loan, होम loan कार, loan एजुकेशन, loan शादी
Q.5 क्या Airtel एप्प सुरक्षित loan देता है?
Ans – हां ,Airtel एप्प सुरक्षित loan देता है