AI Photo kaise banaye – AI से फोटो कैसे बनाएं ? सिर्फ 5 मिनट में बनाएं अपनी पसंदीदा IMAGE | AI से फोटो बनाने वाली ऐप 

3.7/5 - (3 votes)

ai photo kaise banaye – AI se Photo kaise banaye,AI se photo banane wala app ,AI se photo banane wali website – आज के समय परAI  ने अपनी एक नई दुनिया बना लिए हैं और एक और जहां पर विज्ञान के क्षेत्र मेंAI  ने काफी तरक्की कर ली है ऐसे में आज के समय पर काफी ज्यादा Ai Website और AI  टूल आ चुके हैं जहां से आपAI  के द्वारा अपने मनपसंद की फोटो बना सकते हैं और इच्छा अनुसार उसमें एडिट कर सकते हैं 

आज के समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  के द्वारा बनी हुई वीडियो से लोग इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स बढ़ा रहे हैं और यूट्यूब पर अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं ,आज के समय पर चैट जीपीटी नाम का एक टूला चुका है,  इसके अलावा गूगल भी अपनाAI  सिस्टम गूगल वार्ड लेकर आ चुका है 

 जो अपना फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है Aobe वह भी अपना एक AI  सिस्टम लेकर आ चुका है जहां से आप अपनी मनपसंद की AI  फोटो बना सकते हैं और आप अपने मनपसंद की AI  फोटो बना सकते हैं  

ai photo kaise banaye – AI se Photo kaise banaye -AI  से फोटो कैसे बनाएं ,AI se photo banane wali website , जानने के लिए आपको यह लेख शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना है जिससे आपAI  से फोटो बना पाए औरAI  से अपनी मनपसंद की फोटो बनाकर आप कहीं पर भी अपलोड कर सकते हैं चलिए विस्तारपूर्वक जानते हैं 

AI Photo kaise banaye

 

AI se photo banane wali website – AI से फोटो बनाने वाली website  

आज के समय पर AI  से फोटो बनाने वाली एप या website  तो मार्केट में बहुत सारी है लेकिन AI  से फोटो बनाने वाले ऐप या website  ज्यादातर पेड़ होते हैं आपको पैसे देने होते हैं लेकिन हमने नीचे जितने भी website  भी हैं सभी फ्री हैं यूज करने में स्पेशल विंग इमेज क्रिएटर 

  • Bing Image Creator
  • DALL-E 2 by OpenAI
  • Dream by WOMBO
  • Craiyon
  • Midjourney
  • MyHeritage’s A Time Machine
  • Adobe Firefly generative tool 

 

AI Photo kaise banaye – AI से फोटो कैसे बनाएं 

ऐसे फोटो बनाने के लिए आपको ऊपर दिए गए  Ai Website की लिस्ट में से किसी भी एक Ai Website को चुन लेना है उसका एप्लीकेशन Download कर लेना है चलिए आगे की क्रिया विस्तार पूर्वक जानते हैं 

  • जैसा कि हमAI  से फोटो बनाने के लिए Bing Image Creator  का चुनाव कर लेते हैं 
  • हमेंAI  से फोटो बनाने के लिए सर्वप्रथम मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करना है 
  • अब हमें Bing लिखकर सर्च करना है 
  • आपको एक सर्च इंजन का एप्लीकेशन मिल जाएगा 
  • आपको इसे Download करके अपने मोबाइल में install कर लेना है 

AI se photo banane wali website

  • जैसे ही आप इसे install करोगे आपको कुछ परमिशन देनी होगी 
  • इसे ओपन जैसे ही ओपन करोगे आपके सामने गूगल की तरह ही एक नया डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा 

AI se Photo kaise banaye

  • अब आपको अपनी ईमेल आईडी से इसमें log in कर लेना है
  • अब आपका माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बन जाएगा 
  • आपके सामने एक व्हाट्सएप जैसा सिंबल नजर आएगा 
  • आपको उसके ऑप्शन पर क्लिक कर देना है 
  • आपके सामने अब एक नया Chatbot ओपन हो जाएगा जिसमें आप अपनी इच्छा अनुसार बातें पूछ सकते हैं 

AI se Photo kaise banaye

  • दरअसल में यह चैट जीपीटी ही है जो कि माइक्रोसॉफ्ट के साथ में कनेक्टेड है
  • अब आपके सामने ऊपर तीन ऑप्शन आएंगे 
  • आपको तीसरे ऑप्शन पर क्लिक करना है – More precise 
  • हम आपको अपना ऑर्डर देना है वह भी अंग्रेजी में 
  • Create a image with mountain and waterfall 

AI se Photo kaise banaye

  • कुछ समय बाद में आपका ऑर्डर समझ आ जाएगा 
  • अब आपकी फोटो बनकर तैयार हो जाएगी जो कि एकAI  फोटो होगी 
  • अब आपको अपनी इच्छा अनुसार यह फोटो Download कर लेनी है 

 

दोस्तों आज के समय पर Bing Image Creator से बढ़िया और अच्छा इमेज क्रिएटर जो कि आपके कुछ भी लिखने पर बिल्कुल आपकी इच्छा अनुसार ही फोटो बना सकता है ऐसा कोई भी फ्री टूल उपलब्ध नहीं है 

Bing Image Creator का उपयोग करें और इसको अच्छी तरह से सीखे तो आप और भी अच्छी फोटो बना पाएंगे , इसके अलावा मार्केट में काफी सारे और भी अन्य एप्लीकेशन है जो पैसा चार्ज करते हैं 

Bing Image Creator हाल ही के एक चैट जीपीटी और ओपन एआई DALL-E 2 by Open AI मॉडल के साथ में कनेक्ट है इसलिए यह कोई भी इमेज आपके लिए तैयार कर सकता है 

Apni photo ko ai kaise banaye – अपनी फोटो को एक फोटो कैसे बनाएं

दोस्तों यदि आप भी अपनी फोटो को एआई बनाना चाहते हैं या अपनी फोटो में AI इफेक्ट डालना चाहते हैं और फोटो को बिल्कुल एआई से जेनरेटेड जैसा बनाना चाहते हैं तो आप Adobe Firefly generative tool  के ऑप्शन पर क्लिक करके ,  आप Adobe Firefly generative tool  से अपनी इच्छा अनुसार फोटो ऐड कर सकते हैं और फोटो में या एआई इफेक्ट डाल सकते हैं फोटो को बिल्कुल अच्छी तरह से एडिट कर सकते हैं 

 

AI se photo banane wala app – AI से फोटो बनाने वाली ऐप 

  • Lensa – AI Art Image Generator
  • Wonder – An App that Generates Art from Your Text
  • Fotor – AI Art Generator
  • DeepArt – AI Art Image Generator
  • StarryAI – Create Art with AI
  • TikTok – Turn Your Photo into AI Art
  • PicsArt – Text to Image AI generator
  • WOMBO – An AI-powered app that generates cool pics
  • Canva – AI Text to Art Generator
  • FaceApp – AI Face Editor

दोस्तों यह जितनी भी एप्लीकेशन दी गई है जितने भी वेबसाइट दी गई है इस लिस्ट में ही सभी या तो फ्री है या पेड़ हो सकती हैं अर्थात इनका यूज करने के लिए आपको पैसा देना पड़ सकता है तो आप ऊपर दी गई वेबसाइट पर जाएं दो वेबसाइट है जो बिल्कुल फ्री है एक है Bing Image Creator, दूसरा है Adobe Firefly generative tool  इन दोनों की मदद से 

जो मर्जी आए इस फोटो को आप एडिट कर सकते हैं और फोटो में अपनी इच्छा अनुसार इफेक्ट डाल सकते हैं 

1 thought on “AI Photo kaise banaye – AI से फोटो कैसे बनाएं ? सिर्फ 5 मिनट में बनाएं अपनी पसंदीदा IMAGE | AI से फोटो बनाने वाली ऐप ”

Leave a Comment