About Us

दोस्तों स्वागत है आपका एकमात्र हिंदी Website  पर, जिसका नाम EV Walo है इस वेबसाइट पर आपको Online Earning, Digital Marketing, Tips & Tricks, EV, और अन्य इंफॉर्मेशन मिलेगी | 

इस वेबसाइट पर प्रदान की जाने वाली जानकारी बिल्कुल रिसर्च फुल और जानकारी में लिखे जाने वाला डाटा बिल्कुल Letest  होता है | और यह कोशिश हमारी भविष्य भी जारी रहेगी हमारी अधिकतर कोशिश यही रहेगी कि आप को एकदम सही और सटीक जानकारी उपलब्ध करवाई जाए वह भी हिंदी भाषा में |

हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि हर आर्टिकल को पूरा विस्तार से लिखा जाए ताकि आपको उस टॉपिक से संबंधित कोई भी confusion न रहे। लेकिन अगर आपका फिर भी कोई सवाल रह जाता है तोआप हमें कमेंट कर सकते हैं  और  हम आपकी हर कमेंट का जवाब देंगे | 

हमारे बारे में

हम इस वेबसाइट पर Technology से जुडी उन चीज़ों के बारे में जानकारी देते हैं जिन्हें आज के टेक्नोलॉजी के युग में जानना चाहिए। RivnTech की सबसे अच्छी बात यह है की यहाँ पर स्थित सभी articles आपको well researched और detailed वाले मिलेंगे, इससे आपको कहीं दूसरी जगह जाने की कोई भी जरुरत नहीं पड़ती है। इसके अलावा  आप अपने सवाल भी comments में पूछ कर उनका सही जवाब प्राप्त कर सकते हैं।

इस website पर आपको Technology की जानकारी भी मिलती रहती है और हम समय-समय पर articles को update भी करते रहते हैं जिससे की हमारे द्वारा लिखा गया कोई भी content Outdated न हो जाए। हमारे पास एक बहुत ही बेहतरीन टीम है content writers और experts की जो की हमेशा quality content तैयार करने में लगे होते हैं जिससे की यूजर को एक बहतरीन user experience प्रदान करें।

 

संपर्क – EV Walo

यदि आप हमसे किसी भी प्रकार का संपर्क करना चाहते हैं, और किसी भी बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं , एडवर्टाइज गेस्ट पोस्ट, स्पॉन्सर लिंक , स्पॉन्सर पोस्ट और भी अन्य गतिविधियों के बारे में तो आप नीचे दिए गए सोशल मीडिया हैंडल पर हमें मैसेज कर सकते हैं

 

ज्यादा जानकारी के लिए ईमेल करें

Contact us – [email protected]